चुनावी ड्यूटी से एक और प्राथमिक शिक्षक की कोरोना ने ली जान
1 min readचुनावी ड्यूटी से एक और प्राथमिक शिक्षक की कोरोना ने ली जान
डा. ओ पी चौधरी ( संरक्षक अवधी खबर )
जलालपुर, अंबेडकरनगर। ग्राम बलुआ बहादुरपुर,ब्लॉक जलालपुर निवासी राजेंद्र कुमार वर्मा बतौर सहायक अध्यापक,उच्च प्राथमिक विद्यालय,सेमरा, भियांव ब्लॉक में तैनात थे। उनकी चुनाव में ड्यूटी ब्लॉक जलालपुर, अम्बेडकरनगर में 29 अप्रैल,2021 को लगी थी,जिसे उन्होंने पूरा किया। पुनः उनकी ड्यूटी मतगणना हेतु भीटी ब्लॉक में लगाई गई,उन्होंने स्वास्थ्य कम ठीक होने की बात अधिकारियों से कहा,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और अंततः राजेंद्र कुमार वर्मा ने भीटी पहुंचकर पंचायत चुनाव की मतगणना भी संपन्न करवाई। 03 मई को वापस आने पर ही तबीयत भारी लग रही थी, उन्होंने 5 मई से चिकित्सीय सलाह पर दवा लेना शुरू किया,लेकिन तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें लखनऊ ले जाया गया। बलरामपुर,मेडिकल कॉलेज कहीं जगह न मिलने पर बड़ी मुश्किल से सुषमा हॉस्पिटल, फैजाबाद रोड, लखनऊ में भर्ती करवाया गया।
फाइल फोटो राजेंद्र कुमार वर्मा
उनके चचेरे बड़े भाई बृजेन्द्र चौधरी ने बताया कि वहां कोरोना का इलाज चल ही रहा था कि इसी दौरान ही 20 मई की रात में हॉस्पिटल में ही उनका देहांत हो गया। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए आज भोर में ही महादेवा घाट, टांडा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई संतोष वर्मा ने दिया। समाचार मिलते ही गांव में कोहराम मच गया अगल बगल के गांवों के लोग पहुंचने लगे। गांव के ही अवकाश प्राप्त प्रवक्ता राम मिलन वर्मा ने बताया की राजेंद्र बहुत ही मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ अध्यापक थे। उनके असमय देहावसान ने हम सभी को तोड़ दिया है। बगल के पड़ोसी गांव के पद में उनके भतीजे डा ओम प्रकाश चौधरी ने भी उनके संस्मरण साझा किए,और समाज की क्षति बताया।