---Advertisement---

लाॅकडाऊन में पुलिस बनी परिवार का सहारा

1 min read

 लाॅकडाऊन में पुलिस बनी परिवार का सहारा


अम्बेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी भीटी रूकमणी वर्मा व थानाध्यक्ष महरूआ उ0नि0 शम्भूनाथ पुलिस बल के साथ थाना महरूआ अन्तर्गत अम्बेडकरनगर-सुल्तानपुर बाॅर्डर पर जनता को लाॅकडाऊन का पालन कराने व सीमा चौकसी पर मौजूद थे। उसी समय हो रही बारिश में वहाॅ पर एक महिला अपनी छोटी-छोटी दो बच्चियों व एक बच्चे के साथ बिना मास्क के पैदल ही आती हुई दिखाई पड़ी। थानाध्यक्ष महरूआ उ0नि0 शम्भूनाथ द्वारा महिला से मास्क न लगाने और लाॅकडाऊन के समय व हो रही रिमझिम बारिश में पैदल बच्चों के साथ जाने की वजह पूछी गयी तो महिला का दर्द छलक गया और भरे गले से महिला ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हमारे पास मास्क नही है और मैं बच्चों के साथ अपने घर सेमरी जिला सुल्तानपुर जा रही हूँ। किराये के पैसे न होने के वजह से पैदल ही जाना पड़ रहा है। महिला के हालात जानते ही क्षेत्राधिकारी भीटी रूकमणी वर्मा व थानाध्यक्ष महरूआ उ0नि0 द्वारा सभी बच्चों व महिला को मास्क व सैनिटाईजर दिया गया और स्वयं अपने खर्च से वाहन बुक कर महिला और तीनों बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया गया।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---