सपा से टिकट नहीं मिलने पर असंतुष्ट निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख ने बसपा का झण्डा उठाया …..
1 min readसपा से टिकट नहीं मिलने पर असंतुष्ट निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख ने बसपा का झण्डा उठाया …..
घनश्याम चंद्र खरवार व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर के नेतृत्व ने कराया ज्वाइन …..
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद में सपा बगावत अब और ही मुखर हो चली है । कमजोर नेतृत्व निर्णय का खामियाज़ा अब पार्टी को झेलना पड़ रहा है ।
जेबी निर्णय के कारण ही गत दिनों निर्विरोध क्षेत्र पंचायत निर्वाचित दम्पति अतुल वर्मा जहाँ भाजपा के हमराह हो गये , वहीं सदर ब्लॉक प्रमुख के टिकट से वंचित किये गये निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सुनीता वर्मा ने आज बसपा में शामिल होकर अपना धमाकेदार विरोध दर्ज किया ।
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर एवं बरिष्ठ बसपा नेता घनश्याम चन्द्र खरवार के नेतृत्व निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सुनीता वर्मा , पति राम कृष्ण वर्मा सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने सपा छोड़कर बसपा के हमराह हो गये । दुःखी व क्षुब्ध मन से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख ने इसे सपा के जेबी जिलाध्यक्ष की अदूरदर्शिता का परिणीत बताया ।