---Advertisement---

ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला की बीती रात इलाज के दौरान मौत

1 min read

ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला की बीती रात इलाज के दौरान मौत

---Advertisement---

टाण्डा अंबेडकरनगर। अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ककराही में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों द्वारा चुनावी रंजिश में जानबूझकर की गई घटना का आरोप लगाते हुए शव को घर के बाहर रखकर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किए जाने की मांग शुरू कर दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। विवरण के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ककराही में बीते 12 मई को गांव की 50 वर्षीय महिला सियारी देवी पत्नी पलटू गांव के मार्ग से गुजर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना में गांव का ही एक सात वर्षीय बालक भी ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हुआ था। घटना के बाद महिला का अकबरपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया चल और बाद में उसे जलालपुर में स्थित एक चिकित्सालय में समुचित इलाज के लिए भर्ती कराया गया । हालत में सुधार न होने पर महिला के परिजनों ने मंगलवार की शाम उसे घर ले आये जहाँ बुधवार को उसकी मौत हो गई। घटना वाले दिन ही महिला के पुत्र सेवाराम शर्मा ने मामले में तहरीर देकर चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस कार्यवाही करने से बचती रही। घटना से नाराज परिजनों ने बुधवार की सुबह मृतक महिला का शव घर के बाहर रख आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया और पंचनामा भर महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवाया। थानाध्यक्ष अलीगंज इंस्पेक्टर यशवंत यादव ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र सेवाराम शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अलीगंज थाना क्षेत्र के ककराही गांव निवासी ट्रैक्टर चालक विजय वर्मा पुत्र चुन्नीलाल वर्मा के विरुद्ध धारा 304 ए,505,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---