रामपुर बेनीपुर में निगरानी समिति की बैठक प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
1 min readरामपुर बेनीपुर में निगरानी समिति की बैठक प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
बसखारी (अम्बेडकरनगर)। विकास खण्ड बसखारी की ग्रामसभा रामपुर बेनीपुर में आज निगरानी समिति की बैठक प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रा0वि0रामपुर बेनीपुर में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन ग्राम विकास अधिकारी सुनील रंजन ने किया।
बैठक में उपस्थित डॉ0 मार्कण्डेय अधीक्षक सी0एच0सी0बसखारी ने थर्मल स्कैनर को प्रयोग करने में रखने वाली सावधानियां बताते हुए कहा कि जिनमें भी अस्वस्थता के लक्षण दिखाई देवें उनको चिकित्सा किट अवश्य दिया जाय। अस्वस्थ की देखरेख नियमित करने के लिए परिजनों को बारीकी से बताया जाय और किसी विशेष स्थिति में तत्काल सूचना chc बसखारी को दी जाय। बैठक में उपस्थित विशिष्ट अतिथि नव निर्वाचित ग्राम प्रधान गंगेश कुमार पासी ने उपस्थित सभी से आग्रह किया कि पूरी सावधानी से अपने निर्धारित क्षेत्र के परिवारों की देखरेख करें और आवश्यक होने पर मेरा सहयोग लेवें। कल पूरी ग्रामसभा में सैनिटाइजेशन का कार्य सम्पन्न किया जाएगा। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पूनम शर्मा , प्रमिला देवी,पूनम विश्वकर्मा, लेखपाल राजकुमार मिश्र, आशा बहु ललिता देवी ,सुनीता देवी, सफाई कर्मी शुभावती देवी ,रोजगार सेवक संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।