अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कल का नहीं आज का नागरिक है ….
1 min readअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कल का नहीं आज का नागरिक है ….
सम्पूर्ण समाज को परिवार मानकर कोरोना काल सेवाभाव से जुटा अभाविप ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर के कार्यकर्ताओं द्वारा गत दिवस सिकंदरपुर बाजार, सम्मनपुर थाना, ग्रामीण क्षेत्रों में सेनीटाइजर छिड़काव किया गया ।
“अभाविप छात्र कल का नहीं, आज का नागरिक है , आज की समस्याओं का समाधान करना छात्र का दायित्व है। “इस ‘मंत्र’ को निरन्तर चरितार्थ करने का वीणा उठाये विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना आपदा में भी सेवा में जुटे हुए हैं ।
एबीवीपी अम्बेडकरनगर जिला संयोजक आकाश पाण्डेय ने कहा कि इन दिनों कोरोना महामारी मानवता के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है । कोरोना को मात देने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से पुराजोर प्रयास कर रहा है । इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी जलालपुर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा वृहद् अभियान चलाया जा रहा है । ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और जो लोग पीड़ित हैं, उन्हें यथा संभव मदद पहुंचाई जा सके। कार्यकर्ताओं ने सिकंदरपुर बाजार, सम्मनपुर थाना, ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज किया। आकाश ने बताया कि परिषद द्वारा कोरोना काल के दौरान विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता संपूर्ण समाज को परिवार मानकर समाज सेवा में लगे हैं। बाबा बरूआ दास पीजी कॉलेज इकाई अध्यक्ष पुनीत द्विवेदी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हमारे कार्यकर्ता अपने गांव सैनिटाइजर छिड़काव व लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। कार्यकर्ता शिवम अग्रहरी व वैभव उपाध्याय ने कहा कि महामारी में हर संभव मदद करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता समाज के बीच खड़े है। इस मौके पर रवि गुप्ता, विशाल, अमित, पंकज उपाध्याय, आकाश सोनी, येतन अग्रहरि, शुभम गुप्ता, प्रिंस यादव, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।