संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पुजारी की मौत , हत्या व आत्महत्या के बीच चर्चा का बाजार गर्म …
1 min readसंदिग्ध परिस्थितियों में हुई पुजारी की मौत …
हत्या व आत्महत्या के बीच चर्चा का बाजार गर्म …
फंदे पर लटकती मिली मंदिर के पुजारी का शव ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के कटका थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुंडेहरा के शनिचरी बाज़ार स्थित शिव मंदिर के पुजारी रामजी तिवारी उर्फ रतन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । स्थानीय पुलिस व परिजन इसे आत्महत्या का बता रहें पर परिस्थिति कुछ और बयां कर रही है । आज सोमवार सुबह मंदिर परिसर में पुजारी का शव रस्सी से लटकती मिली। पुलिस और परिजन इसे आत्महत्या मान रहे हैं, जबकि परिस्थितियों के आधार पर कुछ लोग इसे हत्या मान रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय रामजी तिवारी उर्फ बाबा रतन दास पुत्र रामअवतार तिवारी बीते लम्बे अरसे से इस मंदिर पर बतौर पुजारी रहकर पूजा पाठ करते कराते रहे हैं। वे पड़ोसी जनपद आज़मगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के धर्मा पट्टी बढ़या के मूल निवासी थे। उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। यह पुजारी के रूप में वे मुंडेहरा में काफी लोकप्रिय थे। गत दिनों वे अपने घर गए हुए थे।जहां तीन या चार दिन रहकर 15 मई को वापस मन्दिर लौटे । उनके भतीजे उमाकांत तिवारी ने कटका थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनके चाचा ने मंदिर परिसर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि आत्म हत्या में प्रयुक्त कमजोर रस्सी उनके शरीर का भार कैसे थाम ले गयी ? यह प्रथम दृष्टया ही पुजारी की मृत्य को संदिग्ध के घेरे में लाने को पर्याप्त है ।माना जा रहा है कि उनकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया। फिलहाल तमाम अनुत्तरित सवालों के बीच पुलिस ने पंच नामा भरकर लाश पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।