अम्बेडकरनगर : अन्धविश्वाश V/S कोरोना
1 min readअम्बेडकरनगर : अन्धविश्वाश V/S कोरोना
अम्बेडकरनगर। कोरोना महामारी से बचने के लिये अब अन्धविश्वाश का सहारा लिया जा रहा है। गांव- गांव कोरोना से बचने के लिए पूजा-पाठ शुरू हो गया है। बिना मास्क एक दूसरे से सटकर गांवो में पूजा हो रही है। कहीं देवी-देवताओं को महिलाएं धार दे रही है तो कई जगह नृत्य के जरिये देवताओं को प्रसन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। बड़ी संख्या में गांव के लोग कोरोना को भगाने के लिए पूजा में शामिल हो रहे है।कोरोना से बचने के लिए सरकार ने गाइड लाइन जारी किया है उसका भी उलंघन पूजा पाठ के दौरान हो रहा है। पूजा पाठ बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शामिल हो रही है। ऐसी ही एक पूजा जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के हज्जीपुर गांव में भी आयोजित की गई है।जहाँ 10 दिनों से तक महिलाएं धार दे रही है।आज गांव में पूजा आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए देवताओं को प्रसन्न करने के साथ ही नृत्य व हवन पूजन किया गया।