---Advertisement---

जनपद के सफलतम व्यवसायी व श्रावस्ती के सांसद का पितृ शोक , जनपद हुआ स्तब्ध ….

1 min read

जनपद के सफलतम व्यवसायी व श्रावस्ती के सांसद का पितृ शोक ….

जनपद हुआ स्तब्ध ….

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद के मूल निवासी एवं श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा के 85 वर्षीय पिता दयाराम वर्मा का निधन रात्रि अपोलो अस्पताल में हो गया । वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ।

(फाइल फ़ोटो मृतक)

गरीबी व तिरस्कार को काफी नजदीक से देख चुके दयाराम वर्मा अपने कठिन परिश्रम , तपस्या व कड़ी मेहनत की बदौलत आज जनपद के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी , महाविद्यालय व आधुनिक सुविधा से लैस जनपद मुख्यालय पर स्थापित कर जनता के सेवा को समर्पित किये । यही नहीं राजनीति के क्षेत्र में भी ककहरा तक से अनभिग्य श्री अपनी सेवा व लगन की बदौलत ही श्रावस्ती जैसे सामंती लोकसभा से ज्येष्ठ पुत्र राम शिरोमणि वर्मा को भेजा जिन्हें वहाँ की जनता से असीम स्नेह मिला और वे आज देश के सबसे सदन के सम्मानित सदस्य बनकर लोगों की सेवा को सदैव तत्पर रहतें हैंं ।
आज ऐसी महान शक्सियत का दुनियां को अलविदा कह देना वास्तव में एक बहुत ही अफसोसजनक है । हम उनके पदचिन्हों पर चलकर बहुत कुछ सीख सकतें हैंं जिन्दगी को एक प्रतिष्ठित मुक़ाम दें सकतें हैंं ।
उनके ज्येष्ठ पुत्र सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पिता जी शव मूल निवास लखैचन पुर (प्रताप पुर चमुर्खा )आ चुकी है । अंतिम संस्कार दिलासी गंज साढ़े बजे होगा ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---