---Advertisement---

पारिवारिक कलह से ऊबकर बुजुर्ग महिला ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी ….

1 min read

पारिवारिक कलह से ऊबकर बुजुर्ग महिला ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी ….

स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन केन्द्र भेजा ….

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद के थाना अहिरौली अन्तर्गत ग्राम सभा एरकी के मजरा जीत पुर 80 वर्ष बुजुर्ग महिला अनारा देवी पत्नी स्व .बाबूराम पारिवारिक कलह से ऊबकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला काफी समय से परिवारिक कलह से तंग चल रही थी । जिससे वह अवसाद की शिकार हो चली थी । जिससे तंग आकर आज कटेहरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर निनाम पुर के रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । सूचना पर पहुंचे मृतका के पुत्र अरबिन्द यादव ने शव का शिनाख्त किया । दूरभाष से मिली सूचना पर अहिरौली थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन केन्द्र भेज दिया । घटना स्थल पर उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह , कांस्टेबल गण दीपक सिंह , मनीष यादव , मुकेश यादव , सुरजीत यादव , मंगल यादव व सचिन मुस्तैद रहे ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---