जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मेडिकल स्टोरों व किराना प्रतिष्ठानों का हुआ निरीक्षण
1 min readजिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मेडिकल स्टोरों व किराना प्रतिष्ठानों का हुआ निरीक्षण
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर अभिहित अधिकारी राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन की टीम द्वारा टांडा रोड पर अकबरपुर स्थित अपोलो मेडिकल सेंटर संजीवनी मेडिकल स्टोर अमन मेडिकल स्टोर पटेल मेडिकल हॉल का निरीक्षण कर कोविड-19 से बचाव हेतु दवाओं की उपलब्धता की जांच की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। वही पटेल नगर विभिन्न किराना प्रतिष्ठानों जैसे गोमती ट्रेडर्स खान ट्रेडर्स प्रताप ट्रेडर्स आदि का निरीक्षण कर आवश्यक खाद पदार्थों के मूल्य सूची प्रतिष्ठान में सहज दृश्य स्थान पर चस्पा करने एवं सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए खाद्य पदार्थों की बिक्री का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा नगर पालिका टांडा स्थित बाबू किराना स्टोर सना किराना स्टोर और आलापुर तहसील के अंतर्गत जहांगीर गंज बाजार में कृष्ण कुमार मदनलाल किराना स्टोर मोहम्मद रईस किराना स्टोर श्याम बली किराना स्टोर गीता देवी किराना स्टोर मोनू किराना स्टोर को खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षण दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने और जमाखोरी ना करने वा कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है। टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर पांडे चित्रसेन सिंह अखिलेश कुमार मौर्य हंसराज प्रसाद मौजूद रहे