---Advertisement---

आमोद रंजन चौधरी पदोन्नत हो बने पुलिस उपाधीक्षक

1 min read

आमोद रंजन चौधरी पदोन्नत हो बने पुलिस उपाधीक्षक

जनपद अम्बेडकरनगर के भसड़ा गांव के मूल निवासी हैं आमोद रंजन चौधरी

---Advertisement---

अंबेडकरनगर। जनपद के टांडा तहसील के भसड़ा गांव के मूल निवासी श्री आमोद रंजन चौधरी पुलिस निरीक्षक पद से प्रोन्नति पाकर पुलिस उपाधीक्षक बने। सीतापुर जनपद 112 में तैनात निरीक्षक आमोद रंजन चौधरी को सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने बैज धारण करवाकर उन्हे शुभकामनाएं दीं।अपनी खुशी का इजहार करते ही आमोद जी ने इसका श्रेय अपने परिवार को विशेष रूप से अपने अनुज श्याम भजन को दिया। पदोन्नति पाए आमोद जी को बधाई देने वालों में डी के चौधरी,पूर्व दी आई जी,लखनऊ पुलिस, नरेंद्र चौधरी, अ प्रा, आई ए एस, अ प्रा, डी आई जी, कारागार बी आर वर्मा,वरिष्ठ जेल अधीक्षक(अ प्रा) डा सेवाराम चौधरी, विपिन चौधरी, अ प्रा,संयुक्त आयुक्त/निबंधक,सहकारिता, हरीश चौधरी,चौधरी शत्रुघ्न,अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता, मा उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ, डा मंशा राम वर्मा,विभागाध्यक्ष संस्कृत एवम् महामंत्री, शिक्षक संघ, एल बी एस कॉलेज गोंडा, विनोद वर्मा, संपादक, अवधी खबर, सिया राम वर्मा, ए आर टी ओ, डा अतुल वर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर, एडवोकेट राजीव रंजन चौधरी, कमलेश कुमार वर्मा, डॉ राम उजागिर चौधरी, सुरेन्द्र प्रताप चौधरी, सी ओ, चकबंदी, आनंद वर्मा, डा रवींद्र वर्मा, जैनेंद्र ” मुकुल”चौधरी, इंजी दिनेश चौधरी, डा ओ पी चौधरी आदि प्रमुख रहे।
सभी ने उन्हे शुभकामनाएं देते हुए कर्तव्य निष्ठा, लगन और पूरी तन्मयता के साथ अपने नए दायित्व के निर्वहन करने की अपेक्षा किया।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---