भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा की मेहनत लायी रंग, बढ़ा दल का कुनबा ..
1 min readभाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा की मेहनत लायी रंग …
बढ़ा दल का कुनबा ..
निर्विरोध निर्वाचित कद्दावर नेता अतुल वर्मा पत्नी श्रद्धा वर्मा भाजपा के हुये हमराह…
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। त्री पंचायती चुनाव के बाद अध्यक्ष पद के लिए अभी से मैराथन दौड़ शुरू हो गयी । उम्मीदवारों की महत्वकांक्षा के कारण दलीय निष्ठा जहाँ तारतार हो रही है , वहीं सियासी दलों में भी जोड़तोड़ अपने चरम पर हो गयी । सभी दावेदार सियासत के लबादे से वैतरणी पार करने के लिए अधीर हो गयें हैंं । लोगों में आमधारणा यही है कि अध्यक्ष पद के लिए सत्ता की वैतरणी काफी मुफीद होती है । यही कारण है कि त्री पंचायती चुनाव में बुरी तरह पराजित हो चली सत्तादल के कुनबे में चुनाव के बाद बाढ़ आ गयी है । यही कारण है कि टिकट की आस लगाये निर्विरोध क्षेत्र पंचायत निर्वाचित हुए कद्दावर प्रसपा नेता अतुल वर्मा पत्नी श्रद्धा वर्मा भाजपा का दामन थमाकर उसके हमराह हो चले । जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा ने निभायी । भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित सदस्यता ग्रहण समरोह को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ .मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रवादी विचार धारा से जुड़कर समाज हित में समर्पित होकर कार्य करना देश भक्ति से कम नहीं है। सुरक्षित देश,सुरक्षित समाज,खुशहाल नागरिक के मूल मंत्र की पोषक भारतीय जनता पार्टी का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले जनप्रतिनिधियों की पहली पसंद भाजपा बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारी मां है। भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर ही हम हर चुनौती का सामना कर हर स्तर पर विजय हासिल करते हैं।
भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने श्रद्धा वर्मा और अतुल वर्मा को भाजपा की सदस्यता पार्टी का पटका पहना कर और ध्वज दे कर दिलाया।
ज्ञात हो कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाली क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रृद्धा वर्मा कद्दावर नेता अतुल वर्मा एडवोकेट की धर्म पत्नी हैं।
सदस्यता ग्रहण समारोह का संचालन जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा ने कहा कि भाजपा में शामिल हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य का मान सम्मान पार्टी में सदैव संरक्षित रहेगा।पार्टी कभी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देगी। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद एडवोकेट अतुल वर्मा और क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रद्धा वर्मा ने कहा कि भाजपा की रीतियों और नीतियों को आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करेंगे।
उपस्थित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार भाजपा जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव जी ने व्यक्त किया।सदस्यता ग्रहण समारोह के अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक संजय सिंह, भाजपा नेता रुद्र प्रसाद उपाध्याय,विवेक पांडेय, विशाल उपाध्याय,चौधरी महान सिंह,नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव,मण्डल अध्यक्ष सदा राम वर्मा,मनोज मौर्य,राम अशीष मिश्र,सभासद अतुल वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।