सावधानी बरतना ही हमारे लिए लाभदायक : विश्वनाथ यादव…
1 min readसावधानी बरतना ही हमारे लिए लाभदायक : विश्वनाथ यादव…
अम्बेडकरनगर । वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के चलते देश एक विषम परिस्थितियों से गुजर रहा हैं। वहीं समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष/आईटी सेल प्रभारी विश्वनाथ यादव ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप हमारी लापरवाही से ही लगातार बढ़ता जा रहा है।ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य है, कि सभी लोग मास्क लगाए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। हम सभी लोग एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करेंगे तभी इस पर अंकुश लगाया जा सकता हैं। हमें खुद तो जागरूक होना ही होगा और साथ ही अन्य लोगों को जागरूक भी करना होगा क्योंकि हमारे जागरूक होने पर ही कोरोना का वायरस देश से भागेगा। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमारे सुरक्षित होने से ही हमारा परिवार सुरक्षित होगा परिवार सुरक्षित होगा तभी समाज सुरक्षित होगा। और समाज सुरक्षित होगा,तभी हमारा देश कोरोना से सुरक्षित हो पाएगा और उस पर विजय प्राप्त किया जा सकता हैं।