जहरीली शराब से मौतों के मामले में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, एसओ व हल्का इंचार्ज सहित 3 पुलिस कर्मी निलंबित
1 min readजहरीली शराब से मौतों के मामले में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, एसओ व हल्का इंचार्ज सहित 3 पुलिस कर्मी निलंबित
अम्बेडकरनगर। जहरीली शराब से मौतों के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जहां 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। वही जैतपुर एसओ पंडित त्रिपाठी और हल्का इंचार्ज सहित दो अन्य सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। जबकि डीएम द्वारा आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही की तैयारी चल रही है। जैतपुर थानाक्षेत्र के शिवपालपुर और मखदूमपुर गांव में जहरीली शराब से एक के बाद एक मौतों की सूचना जब जिले के प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची तो प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया। आनन-फानन में जिले के डीएम सैमुवल पॉल एन और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने अपने दल-बल के साथ मृतकों के गांव पहुंच गए और एक-एक घर मे सर्च अभियान चलाकर शराब की तलाशी ली। साथ ही स्थानीय लोगो से पूँछ तांछ की। पूँछ तांछ के आधार पर डीएम और एसपी आजमगढ़ जिले के पवई बाजार पहुँच गए जहां से जहरीली शराब लाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी मोतीलाल सहित 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही एसपी ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए जैतपुर एसओ पंडित त्रिपाठी और हल्का इंचार्ज सहित 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। और जहरीली शराब से बीमार 3 लोग जिला अस्पताल में भर्ती है। एसपी ने कहा कि आगे की जांच जारी है। साथ ही यह भी संकेत दिए है कि जिला अधिकारी के स्तर से आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही की तलवार लटकी हुई है।