कैंसर पीड़ित का सहारा बने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा
1 min readकैंसर पीड़ित का सहारा बने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा
अम्बेडकरनगर। जीवन है सार्थक उसका जो औरों के काम आए। परोपकारिता एक ऐसा गुण है जो करने वालों को महान बना देता है। दुख की घड़ी में किसी का जरा सा भी सहयोग डूबते को तिनके के सहारे जैसा होता है। सदर्भ है भीटी ब्लॉक,अंबेडकरनगर के विकवाजीतपुर ग्राम पंचायत, सोनावां का,जहां के निवासी श्रीराम यादव के युवा पुत्र राजेश कुमार यादव, कैंसर से पीड़ित हैं और इलाज मंहगा होने के कारण निराश हो गए थे। ऐसे में आशा की किरण के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवम् कटेहरी के बसपा विधायक,अंबेडकरनगर जनपद को बनवाने से लेकर उसमें विकास की गंगा बहाने वाले,सदैव सभी के सहयोग को तत्पर लालजी वर्मा। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि श्री यादव ने जब विधायक जी से संपर्क किया और अपनी व्यथा और इलाज में आने वाले व्यय को वहन करने की असमर्थता जताई तो इंसानियत से ओतप्रोत श्री वर्मा ने इलाज का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री कोष से इलाज हेतु धन की व्यवस्था किए जाने हेतु पत्र लिखकर पैरवी किया। परिणाम यह हुआ कि राजेश कुमार यादव के इलाज हेतु 475000 रुपए की धनराशि स्वीकृत होकर लाभार्थी को मिली। गांव वालों के साथ ही अनेक लोगों ने श्री वर्मा के इस नेक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है, और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी। उधर लालजी वर्मा ने धन आबंटित किए जाने हेतु शासन का आभार व्यक्त किया है।