सदर विकासखण्ड प्रमुख प्रत्याशी की घोषणा कर सपा ने किया धमाका ….
1 min readसदर विकासखण्ड प्रमुख प्रत्याशी की घोषणा कर सपा ने किया धमाका ….
सपत्नीक निर्विरोध निर्वाचित होकर टिकट की लाइन सबसे आगे चल रहे थे युवा नेता आनंद वर्मा …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय की सदर विकासखण्ड अकबरपुर के क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद की घोषणा कर सपा ने चुनावी शंखनाद कर दी । उक्त आशय की अधिकृत सूचना सपा जिलाध्यक्ष राम सकल यादव ने अपना पैड जारी करते हुए दी ।
विदित हो सपा जिला उपाध्यक्ष आनंद वर्मा बनगांव द्वितीय व उनकी पत्नी देविका वर्मा लाला पुर तृतीय से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित होकर अपनी लोकप्रियता का परचम लहरा चुकें हैंं । तभी से इस दम्पति की दावेदारी तय मानी जा रही थी । पर आज सपा जिलाध्यक्ष राम सकल यादव ने अपनी मुहर लगाकर युवा नेता आनंद वर्मा की पत्नी देविका वर्मा के नाम की पुष्टि कर दी ।सपा ने अपने निवर्तमान प्रमुख का टिकट काट कर नये एवं ऊर्जावान प्रत्याशी को टिकट देकर नये उत्साह का संचार जरूर पैदा कर दिया है । पर ऊंट किस करवट बैठता है ? यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है । फिरहाल चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होना तय हो चुका है। सपा अपना किला महफ़ूज़ रखने में कितना सफल हो पाती है यह आने वाला समय तय करेगा।