थाना हंसवर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा, चोरों के हौसले काफी बुलंद
1 min readथाना हंसवर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा, चोरों के हौसले काफी बुलंद
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना हंसवर क्षेत्र में पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से ना लिए जाने के कारण चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। इसका सीधा उदाहरण डॉक्टर के यहां दवा लेने गए व्यक्ति की मोटर साईकिल चोरी के मामले में दिखाई पड़ा । जहां पुलिस ने 5 दिन दौड़ आने के बाद बड़ी जद्दोजहद के उपरांत मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज किया है । विवरण के अनुसार बीते चार अप्रैल को दिन में 2 बजे हंसवर बाजार में स्थित डॉ सुरेश यादव की क्लिनिक पर सहाब आलम पुत्र हेलाल अशरफ निवासी हंसवर अपनी मोटरसाइकिल यू पी 45 एक्स 4840 से दवा लेने गए थे । मोटरसाइकिल खड़ी करके क्लिनिक में गये और जब दवा लेकर वापस आए तो मोटरसाइकिल नही मिली।पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 379 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।