……. तो समाजवादी पार्टी लगा सकती है युवा सपा नेता विकास यादव पर दाव
1 min read……. तो समाजवादी पार्टी लगा सकती है युवा सपा नेता विकास यादव पर दाव
रामनगर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर रोचक मुकाबले के आसार
पूर्व मंत्री बलराम यादव विधायक संग्राम यादव का बेहद करीबी माना जाता है युवा सपा नेता विकास यादव का परिवार
विकास यादव उनके चाचा वेद प्रकाश यादव एवं माता प्रेमलता यादव भी निर्वाचित हुई हैं क्षेत्र पंचायत सदस्य
आलापुर -अंबेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बलराम यादव एवं अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले रामनगर विकासखंड के आमा दरवेशपुर गांव निवासी युवा सपा नेता विकास यादव पर समाजवादी पार्टी अपना दाव लगा सकती है । बिहारी लाल स्मारक एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंधक एवं मोहम्मदपुर चक फरीदपुर वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य वेद प्रकाश यादव के भतीजे युवा सपा नेता विकास यादव की समाजवादी पार्टी में बेहद मजबूत पकड़ है । वरिष्ठ सपा नेताओं से निकटता का लाभ क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद की प्रत्याशिता मे मिल सकता है । समाजवादी पार्टी में विकास यादव रामनगर क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं । युवा सपा नेता विकास यादव जमला पट्टी नसीरपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं जबकि उनकी माता प्रेमलता यादव आमा दरवेशपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं। विकास यादव के चाचा वेद प्रकाश यादव रामनगर विकासखंड मे अकेले निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने वालों में शुमार हैं ।युवा सपा नेता विकास यादव अपने समर्थकों की टीम के साथ रामनगर विकासखंड के सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घर घर जाकर उन्हें क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने पर बधाई दे रहे हैं । तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए सहयोग एवं समर्थन की अपील भी कर रहे हैं ।