आपदा में भी मुनाफाखोरी के अवसर तलाश रहे जमा खोर कई दुकानदार
1 min readआपदा में भी मुनाफाखोरी के अवसर तलाश रहे जमा खोर कई दुकानदार
लॉकडाउन के बहाने जमाखोरी कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी को दे रहे बढ़ावा प्रशासन जमाखोरों पर शिकंजा कस पाने में नाकाम
लॉकडाउन के बहाने जरूरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी कर कमा रहे अवैध मुनाफा
दाल चीनी दवा फल पान मसाला गुटखा तेल आज की हो रही कालाबाजारी
आलापुर अंबेडकरनगर। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना संक्रमण महामारी की चपेट में है अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है ।लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं । बेबस लोग भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं । वहीं तमाम जमाखोर दुकानदार आपदा में भी मुनाफाखोरी के अवसर तलाश रहे हैं । कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण काल में आलापुर तहसील क्षेत्र की बाजारों में बड़े व्यवसायियों ने जरूरी सामानों का स्टाक कर रखा है । जमाखोरी के जरिए कालाबाजारी कर मुनाफाखोरी की जा रही है जरूरी वस्तुओं चीनी ,दाल ,तेल दवा ,फल एवं अन्य जरूरी सामानों पान मसाला गुटखा आज की कालाबाजारी की जा रही है ।निर्धारित मूल्य से दुगुने एवं तीन गुने मूल्य पर पान मसाला गुटखा तंबाकू एवं अन्य जरूरी सामानों तथा दवाओं की बिक्री की जा रही है । मजबूरी मे लोग महंगे दामों पर आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने पर विवश हैं प्रशासन द्वारा आलापुर तहसील क्षेत्र के किसी भी बड़े थोक व फुटकर व्यापारी के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । प्रशासन जमा खोर कुछ बड़े थोक एवं फुटकर दुकानदारों पर शिकंजा कच्छ पाने में नाकाम रहा है । अभी तक कहीं भी किसी भी बाजार में किसी बड़े व्यापारी एवं कारोबारी के यहां छापेमारी की कार्यवाही नहीं की जा सकी है और ना ही जरूरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी पर ही नियंत्रण किया जा रहा है । जिसके कारण जनता परेशान है ।