अपने करीबी के सिर जीत का ताज नहीं बधवा पाए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त
1 min readअपने करीबी के सिर जीत का ताज नहीं बधवा पाए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त
रामनगर पूर्वी सीट से पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के करीबी अजय गौतम को समाजवादी पार्टी ने अपना बनाया था समर्थित उम्मीदवार
पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के साथ ही बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए थे अजय गौतम
निर्दलीय पुनीत गौतम ने मारी बाजी
आलापुर -अंबेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त अपने करीबी अजय गौतम के सिर ही जीत का सेहरा नहीं बधवापाए विमावल गांव निवासी अजय गौतम को समाजवादी पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जिला पंचायत की रामनगर पूर्वी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था ।अपने करीबी अजय गौतम को चुनाव जितवाने के लिए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था । लेकिन अजय गौतम को सफलता नहीं मिल पाई । निर्दलीय प्रत्याशी पुनीत कुमार गौतम ने उन्हें शिकस्त दे दी । विमावल गांव निवासी अजय गौतम पहले बहुजन समाज पार्टी में थे बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष समेत तमाम पदों पर कार्य करते रहे । पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने जब बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा तो उनके साथ उनके करीबी अजय गौतम भी बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने अजय गौतम को रामनगर पूर्वी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद का सपा समर्थित उम्मीदवार तो बनवा दिया । लेकिन उन्हें जीत दिलापाने में नाकाम रहे ।