भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा को हराकर , अश्वनी यादव की धमाकेदार जीत से जश्न का माहौल
1 min readअश्वनी यादव की धमाकेदार जीत से जश्न का माहौल
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा को हराकर जिला पंचायत सदस्य हुए निर्वाचित
सपा ने नहीं बनाया था अपना उन्हें उम्मीदवार निर्दल चुनाव लड़े थे सपा नेता अश्वनी यादव
जीत के बाद सपाई ले रहे हाथों हाथ माल्यार्पण कर कर रहे स्वागत
आलापुर अंबेडकरनगर। बगावत कर बतौर आजाद उम्मीदवार रामनगर दक्षिणी सीट से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग गांव निवासी पूर्व सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्वनी यादव ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा को शिकस्त दे दी। समाजवादी पार्टी ने जितेंद्र निषाद को मैदान में उतारा था सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र निषाद चुनाव जीतना तो दूर दूसरे नंबर पर भी नहीं पहुंच पाए । सपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे अश्वनी यादव ने तमाम झंझातो के बावजूद धमाकेदार जीत हासिल कर ली।निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े अश्वनी यादव की जीत के बाद सपा नेता उन्हें हाथों हाथ ले रहे हैं जो मतगणना पूर्व तक उनसे दूरी बनाए थे अब नज़दीकियां बनाने में जुट गए हैं। सपा नेताओं पदाधिकारियों द्वारा अश्वनी यादव को जीत पर बधाई देते हुए उनका माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है।