विजय जुलूस निकालने पर छह नामजद सहित 22 पर मुकदमा दर्ज
1 min readविजय जुलूस निकालने पर छह नामजद सहित 22 पर मुकदमा दर्ज
अंबेडकरनगर। कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर विजय जुलूस निकालने की सख्त मनाही के बाद भी पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ उत्सव मनाया। इसमें बिना मास्क के दर्जनों लोग शामिल हुए। मजे की बात यह कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही।
वहीं, इंटरनेट मीडिया पर जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई बेवाना पुलिस ने छह नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यहां के नौगवां गांव के नवनिर्वाचित प्रधान पवन यादव ने सोमवार को समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन हुआ। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पवन यादव, राजमणि, परमात्मा यादव, शहंशाह, अर्जुन, अभिषेक समेत 22 अज्ञात लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।