---Advertisement---

रामपुर बेनीपुर में गंगेश कुमार पासी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामू लाल को 397 मतों से किया पराजित

1 min read

रामपुर बेनीपुर में गंगेश कुमार पासी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामू लाल को 397 मतों से किया पराजित

---Advertisement---

बसखारी अम्बेडकरनगर।  विकासखंड बसखारी के ग्राम सभा रामपुर बेनीपुर में गंगेश कुमार पासी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामू लाल को 397 मतों से पराजित करके ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव में विजय प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि विगत 15 वर्षों से इस ग्राम सभा में रामूलाल के पिता और माता ने ग्राम पंचायत प्रधान पद पर कब्जा कर रखा था लेकिन इस बार उनकी कारगुजारियों से व्यथित ग्रामवासियों ने परिवर्तन का निर्णय कर लिया था। ग्रामवासियों ने युवा तेजतर्रार और ईमानदार ,मिलनसार छवि के गंगेश कुमार पासी को विजयी बनाने का निश्चय कर लिया था। यह भी उल्लेखनीय है कि प्रा0 वि0रामपुर बेनीपुर की विद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष के रूप में वे बच्चों की शिक्षा के लिए सतत सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के लिए विजयी होने पर विद्यालय की चारदीवारी बनवाने और अन्य व्यवस्थाओं को ठीक करने का भी निश्चय कर रखा था। ग्रामवासियों ने उनके विजयी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---