---Advertisement---

त्री पंचायती चुनाव के मतगणना की तैयारी हुई मुकम्मल, सभी विकासखंडों के नियुक्त हुए पर्यवेक्षक ….

1 min read

त्री पंचायती चुनाव के मतगणना की तैयारी हुई मुकम्मल …

सभी विकासखंडों के नियुक्त हुए पर्यवेक्षक ….

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। गत 29 मई को सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु आगामी 2 मई से प्रारंभ होने वाली मतगणना के पर्यवेक्षण हेतु विकास खंड वार मतगणना प्रभारी की नियुक्ति किया जा चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ के निर्देशानुसार सभी नियुक्त प्रभारी अपने नियत विकासखंड में उपस्थित होकर कार्य संपादित कराएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के 9 विकासखंडों मतगणना प्रभारियों के पद और नाम इस प्रकार हैंं । जहांगीरगंज धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एसडीएम आलापुर, रामनगर आलोक रंजन सिंह तहसीलदार आलापुर, बसखारी राम नारायण वर्मा डिप्टी कलेक्टर अकबरपुर, कटेहरी भरत लाल सरोज डिप्टी कलेक्टर अकबरपुर, भीटी भूमिका राज बहादुर यादव एसडीएम भीटी, अकबरपुर मोइनुल इस्लाम एसडीएम अकबरपुर, टांडा अभिषेक पाठक एसडीएम टांडा, जलालपुर बृजेश वर्मा तहसीलदार सुनील भारती डिप्टी कलेक्टर अकबरपुर, भियाव अभय कुमार पांडे एसडीएम जलालपुर मतगणना पर्यवेक्षण नियुक्त किए गए हैं।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---