टाण्डा विकास खण्ड के 129 ग्राम पंचायतों के 369 बूथों पर शांति पूर्वक मतदान हुआ
1 min readटाण्डा विकास खण्ड के 129 ग्राम पंचायतों के 369 बूथों पर शांति पूर्वक मतदान हुआ
टाण्डा अम्बेडकरनगर। कोरोना महामारी की दहशत के बीच टाण्डा विकास खण्ड के 129 ग्राम पंचायतों के 369 बूथों पर शांति पूर्वक मतदान हुआ। कोरोना का खौफ इस प्रकार छाया रहा कि लोगों ने क्षेत्र में विवाद की स्थिति नहीं उत्पन्न की और मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। ग्राम जगन्नाथ पुर बूथ न0 5 पर 140 बैलेट पेपर कम निकलने पर हड़कंप दिखाई पड़ा हालांकि पीठासीन अधिकारी कोई स्पस्ट जवाब नही दे सके और कहा अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात करूंगा।
सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ पोलिंग बूथों पर गयी और सभी मतदाता मास्क लगाकर पहुंचे और कुछ बूथों पर लाइन में सामाजिक दूरी का भी पालन होता नजर आया । सुबह से ही पोलिंग बूथों पर एस डी एम टाण्डा अभिषेक पाठक व सीओ संतोष कुमार मय फोर्स के पोलिंग बूथों पर पहुंच कर सामाजिक दूरी का पालन कराया। टाण्डा नगर से सटी ग्राम पंचायत चिंतौरा व आसोपुर में भारी भीड़ दिखी। जिलाधिकारी सैम्युल पाल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने दोपहर बाद विकास खण्ड के चिंतौरा,डुहिया, सुलेम पुर परसावां , आदि दर्जनों पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच कर जायजा लिया। पोलिंग समाप्त होने के बाद पोलिंग बूथों से बैल्ट बॉक्स नगर के टी एन डिग्री कॉलेज में जमा होंगे। जहां पर दो मई को मतगणना की जाएगी।