त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखरी चरण के दौरान झिटपुट घटनाएं
1 min readत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखरी चरण के दौरान झिटपुट घटनाएं
सम्मनपुर। क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखरी चरण के दौरान झिटपुट घटनाएं सामने आई। जहां चल रहे मतदान के दौरान प्रधान पद की प्रत्याशी रंजना मौर्य के पति अनिल मौर्य के ऊपर विपक्षी दलों ने अपने पक्ष में मतदान न होते देख जानलेवा हमला कर दिया जिससे प्रधान पति के सर में गंभीर चोट आई है। सम्मनपुर थाना प्रभारी रामलखन पटेल ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में प्रधानी का चुनाव लड़ रहे थे। जिस दौरान विपक्षी दल ने अपनी हार की बौखलाहट में आकर प्रधान प्रत्याशी रंजना मौर्य के पति पर हमला कर दिया जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है, पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।