---Advertisement---

हाथ में वोटर आईडी लेकर पहली बार मतदान केंद्र पहुंचे युवाओं में भारी उत्साह

1 min read

हाथ में वोटर आईडी लेकर पहली बार मतदान केंद्र पहुंचे युवाओं में भारी उत्साह

---Advertisement---

सम्मनपुर। पंचायत चुनाव के महापर्व के आखिरी चरण में गुरुवार को पहली बार अपनी भागीदारी करने वाले युवक व युवतियों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। इनमें अधिकतर युवा सुबह से ही कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। हाथ में वोटर आईडी लेकर पहली बार मतदान केंद्र पहुंचे युवाओं की खुशी देखते ही बन रही थी। पंचायत चुनाव में पहली बार वोट देने वाले युवक-युवतियों ने बेबाकी से अपनी बात रखी। क्षेत्र के कटघर मूसा मतदान केंद्र के बूथ संख्या 39 अतिरिक्त कक्ष में धीमी गति से मतदान प्रक्रिया से दिव्यांग, बुजुर्ग रोजेदार व महिलाएं भीषण गर्मी से हलाकान नजर आए। उसी बूथ पर मतदान करने पहुंची जाहिदा खान ने बताया कि रोजा रखकर वोट डालने आई हूं। अभी पढ़ाई कर रही हूं इस उम्मीद से वोट किया कि जिसे भी चुनकर हम गांव की कमान सौपेंगे वह गांव के विकास पर पूरा ध्यान देगा। जो गांव की सेवा के साथ ही लोगों की समस्याओं के प्रति भी जागरूक रहें। वही कजपुरा बूथ पर पहली बार मतदान करने पहुंची छाया ने बताया कि पहली बार वोट डालने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अब लग रहा है कि गांव की तरक्की में हमारा भी योगदान होगा। गांव का विकास ही प्राथमिकता है। गांव के विकास व हर वर्ग की तरक्की के लिए अपना पहला वोट दिया अब हर चुनाव में पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी। मो. फरहान ने कहा कि मतदान के दिन का काफी दिनों से इंतजार था गांव की सरकार बनाने में सभी की हिस्सेदारी होनी चाहिए। मतदान एक कर्तव्य समझकर वोट देने के लिए आया हूं। सैदापुर, हजपुरा, रसूलपुर बाकरगंज, ताजूपुर, कांदीपुर, रहीमपुर पट्टी, बड़ेपुर, लखनियां, सीहमउ मोलनापुरबलुआ बहादुरपुर, सम्मनपुर, सिकंदरपुर, मखदूमपुर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---