---Advertisement---

प्रत्याशी द्वारा बैलट बॉक्स में पानी डाले जाने व पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने का मामला

1 min read

प्रत्याशी द्वारा बैलट बॉक्स में पानी डाले जाने व पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने का मामला

---Advertisement---

जलालपुर, अंबेडकरनगर। तहसील क्षेत्र में जहां चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वही जैतपुर थाना क्षेत्र के भीखपुर खुर्द में प्रधान प्रत्याशी द्वारा बैलट बॉक्स में पानी डाले जाने व पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुचे आला अधिकारियो ने मामले को शांत कराते हुए पुनः मतदान प्रक्रिया शुरू कराया। तहसील क्षेत्र में सुबह से ही लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला कई बैलट पेपर होने की वजह से मतदान प्रक्रिया धीमी रही जिसके लिए लोगों को घंटो घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ा । पूरे चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी अभय कुमार पांडे व क्षेत्राधिकारी के के शुक्ला बूथों का जायजा लेते रहे। वही जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर में एक प्रधान प्रत्याशी द्वारा बैलट बॉक्स में पहले से वोट पड़े होने के मामले को लेकर बैलट बॉक्स में पानी डालने का प्रयास किया तत्पश्चात पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट किया गया। इसकी सूचना आला अधिकारियों को लगी सूचना पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए काफी देर तक बवाल होने की वजह से मतदान बाधित रहा। अधिकारियों के पहुंचने के पश्चात पूरे गांव में पुलिस द्वारा कांबिंग की गयी। जानकारी के अनुसार पुलिस और ग्रामीणों में भी जमकर नोकझोंक हुई पुलिस अधिकारियों के कड़े रुख के चलते पीठासीन अधिकारी के साथ विवाद करने वाले सभी लोग फरार हो गए। सूचना के अनुसार पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत मे लिया है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---