भीषण सड़क हादसे में सपा नेता सहित 2 की मौत
1 min readभीषण सड़क हादसे में सपा नेता सहित 2 की मौत
आलापुर-अंबेडकरनगर। स्थानीय सर्किल क्षेत्र में राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत देवरिया बुजुर्ग में काली माता मंदिर के निकट बिजली के खम्भे से टकराई कार में सवार सपा नेता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य सहयोगी की भी मौत हुई है । वहीं दो महिलाएं भी घायल बताई जा रही है। दो व्यक्तियों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है ।घटना गुरुवार की भोर में हुई।बताया जाता है कि दवा के लिए घर से निकले थे।
बता दें कि गुरुवार की भोर में राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआईकला गांव निवासी सपा नेता संजय राजभर दवा लेने चार पहिया वाहन से देवरिया बाजार गए थे । इसी बीच मुख्य बाजार में मारुति का संतुलन बिगड़ गया जिससे अनियंत्रित होकर कार खंभे से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । कार में सवार संजय राजभर तथा चैतू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।गुरुवार की भोर में हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी रही।
इस बाबत थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ने बताया कि घटना में मृत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया है।