आलापुर में जिला पंचायत की सभी 8 सीटों पर हो रहा दिलचस्प संग्राम
1 min readआलापुर में जिला पंचायत की सभी 8 सीटों पर हो रहा दिलचस्प संग्राम
चुनावी महाभारत में चल रहा सह एवं मात का खेल
मतदाता कईयों के सपने कर रहे चकनाचूर व फेल
आलापुर -अंबेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत की सभी 8 सीटों पर आज हो रहे मतदान में दिलचस्प खेल चल रहा है ।मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच कईयों के सिर पर ताज बांधने का जतन कर रहे हैं तो कईयों के अरमानों पर पानी फेरते हुए उनके सपने चकनाचूर कर रहे हैं । बावजूद इसके प्रत्याशियों एवं समर्थकों की कोशिशें एवं उम्मीदें जारी हैं इसी कोशिश को परवान चढ़ाने में आज भी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण रहकर समर्थकों का उत्साह वर्धन करने में लगे हुए हैं । सबसे दिलचस्प मुकाबला रामनगर मध्य क्षेत्र में हो रहा है जहां सपा बसपा एवं निर्दलीयों के मध्य जमकर चुनावी संघर्ष हो रहा है । रामनगर दक्षिणी रामनगर उत्तरी रामनगर पूर्वी जहांगीरगंज पूर्वी जहांगीर जहांगीर गंज पश्चिमी रामनगर पश्चिमी क्षेत्र में भाजपा सपा एवं बसपा तथा आजाद समाज पार्टी एवं निर्दलीयों के मध्य जंग हो रही है । दोपहर बाद तक तस्वीर भी लगभग साफ होती नजर आ रही है । अप्रत्याशित चुनाव परिणाम ही सामने आएंगे फिलहाल मतदाता मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।