टाण्डा विकास खण्ड के 369 बूथों पर मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां रवाना
1 min readटाण्डा विकास खण्ड के 369 बूथों पर मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां रवाना
टाण्डा अम्बेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु टाण्डा विकास खण्ड के 369 बूथों पर मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां स्थानीय टी एन डिग्री कालेज परिसर से रवाना की गई जो अपने अपने मतदान केंद्रों पर 29 अप्रैल की प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान कराएंगी। विकास खण्ड टांडा की 119 ग्राम सभाओं में प्रधान के साथ 136 बी डी सी सदस्य व ग्राम पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के पद पर भी मतदान होगा जिसमे एक मतदाता को चार मतपत्रों पर अपनी पसंद के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाना है।आज दोपहर बाद जिलाधिकारी सैम्युल पाल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने टी एन डिग्री कालेज परिसर में पोलिंग पार्टियों की रवानंगी का जायजा लेने के साथ बैल्ट बॉक्स रक्खे जाने वाले स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।सुबह से ही एस डी एम अभिषेक पाठक,सीओ संतोष कुमार ,तहसीलदार संतोष कुमार ओझा व बीडीओ राकेश कुमार सहित निर्वाचन अधिकारी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे और पोलिंग पार्टियों को रवाना कराया।