---Advertisement---

पंचायत चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले को नौ जोन और 111 सेक्टरों में किया गया विभाजित

1 min read

पंचायत चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले को नौ जोन और 111 सेक्टरों में किया गया विभाजित

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायतों के हो रहे सामान्य निर्वाचन-2021 के चौथे चरण के चुनाव की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जिले में चौथे चरण के चुनाव का मतदान 29 अप्रैल को होगा। इसके पूर्व मंगलवार को प्रचार प्रसार का दौर थम जाएगा। वहीं पोलिंग पार्टियां बुधवार को ब्लॉकों से रवाना होंगी। जिले में पंचायत चुनाव प्रधान के 902, सदस्य ग्राम पंचायत के 11076, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1020 और सदस्य जिला पंचायत के 41 पदों के लिए हो रहा है। हालांकि प्रधान के दो ग्राम पंचायतों का चुनाव दो प्रत्याशियों की मौत से स्थगित हो गया है। अब प्रधान के केवल 900 पदों के लिए चुनाव होगा। मतदान 952 मतदान केन्द्रों के 2754 मतदेय स्थल पर होगा। वहीं पंचायत चुनाव में 1725857 मतदाता मतदान कर सकेंगे।नौ सेक्टर और 111 जोन में बंटा है जिला पंचायत चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले को नौ जोन और 111 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। विभाजन ब्लॉक और न्याय पंचायत वार किया गया है। सभी जोन और सेक्टरों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---