---Advertisement---

जाति धर्म की खाई को पाटकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करे : प्रदीप कोरी

1 min read

जाति धर्म की खाई को पाटकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करे : प्रदीप कोरी

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर, 28 अप्रैल। अम्बेडकरनगर की सम्मानित जनता से अपील है विकास के लिए जाति धर्म की खाई को पाटकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करे। उक्त बाते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव /जनपद प्रभारी अम्बेडकरनगर प्रदीप कोरी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” ने संयुक्त रूप से कही। उन्होंने कहा कहा कांग्रेस पार्टी विकास के कार्यो को महत्व देती है और विकास करती है। दिनाक 29 अप्रैल दिन गुरुवार को चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन पालन करते हुए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में कटेहरी प्रथम से रोता देबी चुनाव चिन्ह केरान, कटेहरी द्वितीय से आलिया बानो चुनाव चिन्ह आरी, कटेहरी तृतीय से नंद कुमार गुप्ता “दद्दू” चुनाव चिन्ह कैंची, कटेहरी चतुर्थ इंद्रावती चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी, भीटी प्रथम जिवलाल भारती चुनाव चिन्ह केतली, भीटी द्वितीय गीता देवी कुल्हाड़ी, भीटी तृतीय कृष्णावती निषाद चुनाव चिन्ह खजूर का पेड, भीटी चतुर्थ मो तालिब चुनाव चिन्ह कैंची, अकबरपुर प्रथम शिमला भारती चुनाव चिन्ह टेलीविजन, अकबरपुर द्वितीय राजित राम वर्मा चुनाव चिन्ह चश्मा, अकबरपुर तृतीय सतीश चंद्र प्रजापति, चुनाव चिन्ह गमला, अकबरपुर चतुर्थ शमा परवीन चुनाव चिन्ह ढोलक,अकबरपुर षष्ठ गिरिजा देबी चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी, जलालपुर दक्षिणी राम आसरे पाल चुनाव चिन्ह केतली, जलालपुर मध्य शर्मिला चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी, जलालपुर उत्तरी कपिल देव राजभर चुनाव चिन्ह कलम दवात, जलालपुर उत्तरी पूर्व निर्मला चुनाव चिन्ह केरान जलालपुर पूर्वी पुष्पा चुनाव चिन्ह रामनगर पूर्वी डॉ गयादीन सिंह भारती चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी, बसखारी उत्तरी निजामुद्दीन चुनाव चिन्ह गिटार, बसखारी मध डा रेनू चुनाव चिन्ह गिटार, टांडा प्रथम मध्य पत्ती देवी चुनाव चिन्ह गमला, टांडा मध्य द्वितीय कुशलावती चुनाव चिन्ह कैंची, टांडा पश्चिमी प्रथम राम गिरीश चुनाव चिन्ह केरान, टांडा पश्चिमी द्वितीय रीता वर्मा चुनाव चिन्ह केतली है।इन सभी के पक्ष में मतदान कर क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---