मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना, शोसल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
1 min readमतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना, शोसल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
अम्बेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कल होने वाले मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। अम्बेडकर नगर जनपद के 9 ब्लाक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पूर्व कोरोना गाइड लाइन और शोसल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। उपस्थिति काउंटर पर लोगो को घण्टो लाइन लगानी पड़ी। उपस्थिति के बाद ड्यूटी लेने में मतदान कर्मी धक्का मुक्की करते दिखे। इसके बाद बैलेट बॉक्स व अन्य सामग्री लेने में भी रस्साकस्सी देखने को मिली। कड़ी धूप में कर्मचारी सामग्री लेने और उसे मिलाने में मसक्कत करते देखे गए। अकबरपुर ब्लाक के पोलिंग पार्टियों की रवानगी पालीटेक्निक कालेज से की गई। जहां पहुँचे जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में उन्हें वाहनो से भेजा जा रहा है।। पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल भेजा जा रहा है। जहाँ संवेदनशील बूथ है वहां एसआई की भी तैनाती की जा रही है।