4 नामजद व तीन अन्य के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा 114 के उलंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज
1 min read4 नामजद व तीन अन्य के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा 114 के उलंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना अलीगंज पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी का बिना अनुमति के झंडा बैनर लगाकर 5 अधिक व्यक्तियों द्वारा नारे लगाते हुए प्रचार करने पर 4 नामजद व तीन अन्य के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा 114 के उलंघन के आरोप में मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।
बीते सोमवार की साँय को क्षेत्र गश्त पर निकले थाने के एस एस आई हीरा लाल यादव जब क्षेत्र के ग्राम भमुआ पुर पहुंचे तो देखा मंदिर के पास मोटर साइकिल से एकत्र होकर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी चन्द्र कला का नारे लगाते हुए प्रचार कर रहे थे।जब पुलिस ने झंडा बैनर लगे वाहनों का परमिशन मांग तो दिखा नही सके।इस सम्बंध में पंकज खरवार पुत्र खदेरू पखना पुर , सोनू पुत्र कीमांचल गोबिंद पुर,दुर्गेश कुमार पुत्र बुधिराम खास पुर,रजनीश पुत्र संदीप किशन निवासी किशुनपुर व तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188,171एच ,269 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।