मतदाताओं की चरण वंदना कर बिजयी बनाने की प्रत्‍याशियों ने किया अपील

1 min read

मतदाताओं की चरण वंदना कर बिजयी बनाने की प्रत्‍याशियों ने किया अपील

29 अप्रैल को होगी वोटिंग

आलापुर–अम्‍बेडकरनगर। गांव की नई सरकार के लिए 29 अप्रैल को हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मंगलवार को शाम तक प्रत्‍याशियों ने सघन जनसम्‍पर्क में मतदाताओं की चरण वंदना कर बिजयी बनाने की अपील किया।चुनाव प्रचार में काफी कम समय मिलने से प्रत्‍येक मतदाता तक पहुॅचने में होड लगी रही। ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के प्रत्‍याशी समर्थकों के साथ मतदाताओं की चौखट पर चरण वंदना कर बिजयी बनाने की अपील किया। इसके अलावा प्रचार खत्‍म होने के बाद प्रत्‍याशी भी मतदाताओं से मिलकर जिताने की अपील कर रहे है। हलांकि शानिवार व रविवार को दो दिन हुए वीकेण्‍ड लाकडाउन से चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्‍याशियों के लिए चुनाव प्रचार फीका रहा।

बता दें कि गांव की सरकार के लिए हो रहे त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत समेत ग्राम सदस्‍य प्रत्‍याशी बुधवार को जैसे ही चुनाव निशान मिल प्रत्याशी तुरंत प्रचार में जुट गये। हलांकि 27 अप्रैल शाम 5 बजे तक मात्र छः दिन ही प्रचार की अनुमति होने से प्रत्‍याशी जहां प्रचार के लिए बैलेट व पोस्‍टर बनवाने में जुटे रहे वहीं दो दिन के लिए शनिवार व रविवार को हुए वीकेण्‍ड लाकडाउन से चुनाव प्रचार फीका रहा है। प्रत्‍याशियों का कहना है कि इस बार चुनाव प्रचार के लिए उनके पास काफी कम समय मिला है ऐसे में हर मतदाता तक उन्‍हे पहुंचना भी था। 29 अप्रैल को हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मंगलवार को शाम तक प्रत्‍याशियों ने सघन जनसम्‍पर्क में मतदाताओं की चरण वंदना कर बिजयी बनाने की अपील किया।चुनाव प्रचार में काफी कम समय मिलने से प्रत्‍येक मतदाता तक पहुॅचने में होड लगी रही। इसके अलावा प्रचार खत्‍म होने के बाद प्रत्‍याशी भी मतदाताओं से मिलकर जिताने की अपील कर रहे है। जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत समेत ग्राम सदस्‍य के लिए हो रहे चुनाव में प्रचार का समय काफी कम होने से प्रत्‍याशियों की धडकने काफी बढी हुई है। ऐसे में प्रत्‍याशी सोशल मीडिया के जरिये भी हाईटेक तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *