2 नामजद सहित 15 अज्ञात के विरूद्ध चुनाव आचार संहिता उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
1 min read2 नामजद सहित 15 अज्ञात के विरूद्ध चुनाव आचार संहिता उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना हंसवर क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान बिना अनुमति के जलूस निकालने के मामले में पुलिस ने दो वाहनों को सीज कर प्रत्याशी व उसके भाई को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के विरूद्ध चुनाव आचार संहिता उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विवरण के अनुसार बसखारी मध्य से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे सुनील वर्मा हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरनीडीह में चुनाव प्रचार करने गए थे और वह पर जलूस निकालने लगे। सूचना मिलने पर थाने के सिपाही दीपक कुमार व विवेकानंद यादव मौके पर पहुंचे तो वहा पर प्रत्याशी सुनील वर्मा व उनके भाई मिले जबकि बाकी 15 लोग भाग खड़े हुए । मौके से दो जाइलो चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर थाने लाया गया। पुलिस ने इस सम्बंध में सुनील वर्मा व उनके भाई तथा 15 अज्ञात के विरूद्ध आई पी सी की धारा 188,269,171 ग तथा महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।