आचार संहिता का कड़ाई से हो अनुपालन : एसडीएम
1 min readआचार संहिता का कड़ाई से हो अनुपालन : एसडीएम
जलालपुर अम्बेडकरनगर। उप जिलाधिकारी जलालपुर अभय कुमार पांडेय ने सभी सेक्टरमजिस्ट्रेट सहित पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि आदर्श चुनाव आचार
संहिता का कठोरता से अनुपालन होनासुनिश्चित करे।
कोई भी प्रत्याशी तीन से ज्यादा संख्या में प्रचार
प्रसार करते हुए मिले तो उसके ऊपर महामारी एक्ट का
भी मुकदमा दर्ज किया जाय। ताकि कोई भी उम्मीदवार
आचार संहिता तोड़ने की हिमाकत न करे। पुलिस
क्षेत्राधिकारी कृष्ण कांत शुक्ल ने सर्किल के सभी थाना
प्रभारियों को निर्देशित किया कि आचार संहिता का
उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लंघन
और महामारी एक्ट दोनों का मुकदमा दर्ज किया जाय।
कोरोना के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए महामारी
एक्ट का मुकदमा दर्ज किया जाना आवश्यक है। साथ ही
बिना परमिशन चल रही गाड़ियों को तत्काल सीज किया
जाय।