अम्बेडकरनगर : चर्चित हत्याकांड का खुलासा
1 min readचर्चित हत्याकांड का खुलासा
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चित ज्योति हत्याकांड का खुलासा एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कर दिया है। दरअसल 23 अप्रैल को बसखारी थानाक्षेत्र के बीबीपुर के पास सूखी नहर में एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। खोजबीन के बाद महिला की शिनाख्त बेवाना थानाक्षेत्र के रामपुर सकरवारी बाजार निवासी विवेक मोदनवाल की पत्नी ज्योति के रूप में हुई। मृतका ब्यूटी पार्लर चलाने का काम करती थी। मृतका के पति की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा। पुलिस के मुताबिक आस-पास की सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल की मदद से अर्जुन कुमार गौड़ का नाम प्रकाश में आया। जिसके बाद अभियुक्त अर्जुन को पुलिस ने मसड़ा बाजार के पास मछली मंडी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मृतका ज्योति और उसकी पहले से जान पहचान थी और दोनों की मोबाइल पर बातचीत भी होती थी। हत्या वाले दिन अभियुक्त ज्योति को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर घुमाता रहा और शाम को अंधेरा होते ही बीबीपुर नहर की पटरी के पास मोटर साइकिल रोक दिया और मृतका से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर अभियुक्त ने गला दबाकर ज्योति की हत्या कर दी। अभियुक्त के पास से एक रॉड, मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।