ऑटो और ई रिक्शा चालक यात्रियों को भूसे की तरह भरकर कोरोना गाइड लाइन को दिखाया ठेंगा
1 min readऑटो और ई रिक्शा चालक यात्रियों को भूसे की तरह भरकर कोरोना गाइड लाइन को दिखाया ठेंगा
अम्बेडकरनगर। कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए सरकार ने दो दिन का लाँक डाउन लगाया गया है, परिवहन निगम की बसों को 50 प्रतिशत यात्रियों को लेकर चलने का आदेश है, जिससे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके लेकिन लॉक डाउन के दौरान चलने वाले ई रिक्शा ऑटो वाले बसों से उतरे यात्रियों को ठूस -ठूस कर भर कर ले जा रहे थे। यात्री भी मज़बूर थे क्योंकि गिनती के चलने वाले इन ई रिक्शा और ऑटो के आलावा उनके सामने अपने गंतव्य को जाने के लिए न और कोई रास्ता भी नही था। ये ऑटो और ई रिक्शा वाले यात्रियों को भूसे की तरह भरकर कोरोना गाइड लाइन को ठेंगा दिखाते हुए दिन भर बिना किसी रोकटोक के फर्राटा भरते रहे और अपनी जेब भरते रहे।