लॉक डाउन के दौरान बेखौफ सड़कों पर घूमते रहे लोग
1 min readलॉक डाउन के दौरान बेखौफ सड़कों पर घूमते रहे लोग
अम्बेडकरनगर। जहाँ एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले से संक्रमण का खतरा है वही दूसरी तरफ सड़क पर निकलने वाले तमाम लोगो में इसको लेकर कोई भय नही दिख रहा , वे बेखौफ सड़कों पर घूम रहे है। दो दिन के लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओ के लिए सरकार द्वारा दी गयी छूट का बड़ी संख्या में लोग दुरुपयोग करते हुए देखे गए। सड़क पर बिना काम के भी तमाम लोग घूमते मिले, पूछने पर बताया कि क्या करे दिनभर घर पर बैठे बैठे ऊब जाते है । इसलिए थोड़ी देर के लिए निकल लिए है। इतना ही नही बड़ी संख्या में लोग मास्क सिर्फ पुलिस देखकर ही लगाते है। जैसे इन्हें कोरोना संक्रमण का कोई खतरा ही नही है। पुरानी तहसील तिराहा हो ,बस स्टेशन हो ,पटेलनगर तिराहा सहजादपुर बाजार हर जगह लोग बेखौफ घूम रहे थे । इन चौराहों पर आम दिनों में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान देखे जाते है लेकिन लॉक डाउन के दौरान यहाँ गिनती एक या दो पीआरडी व होमगार्ड तैनात किए गए है।