वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे
1 min readवीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे
अम्बेडकरनगर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे , मेडिकल स्टोर के अलावा सभी प्रकार की दुकान एव व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बन्द रहे । सरकार ने आवश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी प्रकार की गतिविधियों को बन्द रखने का आदेश दिया था। हालांकि सड़क पर बड़ी संख्या में लोग आ जा रहे थे । पूरे जिला मुख्यालय पर कही भी पुलिस की बैरिकेटिंग या पुलिस कर्मी नही दिखे जो सड़क पर आने जाने वालों रोक सके । उनसे पूछ सके कि वे घर से बाहर क्यो निकले है। आवागमन के लिए परिवहन निगम की बसो का संचालन चल रहा था। काफी संख्या में लोग यात्रा करते देखे गए। परिवहन निगम की बसों से आने वाले यात्रियों को ढोने के लिए ई रिक्शा और ऑटो बेखौफ घूम रहे थे । इस लॉक डाउन में सभी दुकानें बंद होने से कुछ लोगो को परेशानी भी उठानी पड़ रही है क्योंकि सहालग का समय होने के कारण तमाम लोगो को ख़रीरदारी करनी है।