सर्वाधिक वोटिंग प्रतिशत वाले गयासपुर बूथ का उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने किया निरीक्षण
1 min readसर्वाधिक वोटिंग प्रतिशत वाले गयासपुर बूथ का उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने किया निरीक्षण
जलालपुर अम्बेडकरनगर। जलालपुर विकास खण्ड के
गयासपुर बूथ पर मतदान का प्रतिशत पूरे जिले में सर्वाधिक रहता है। विगत चुनाव में भी यहां नब्बे फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। इस बार इस बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में शामिल किया गया है। उप जिलाधिकारी जलालपुर अभय कुमार पांडेय और पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण कांत शुक्ल ने गयासपुर गांव पहुंचकर बूथ का जायजा लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्तालाप कर जानना चाहा आखिर वजह क्या है इतने ज्यादा मतदान की। जवाब भी ग्रामीणों की जागरूकता के रूप में सामने आया तो ग्राम निवासी अधिकारियों की प्रशंसा के पात्र बने । एसडीएम अभय कुमार पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के लिए आदर्श हैं यहां के जागरूक मतदाता। सीओ कृष्ण कांत शुक्ल ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के जलालपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह के आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि बूथ पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाय ।