मारपीट मामले में चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
1 min readमारपीट मामले में चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
---Advertisement---
टाण्डा अम्बेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छांगुर पुर मिश्रौलिया में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने देर रात्रि में घर मे घुस कर परिवारजनों को मार पीट कर हाथ तोड़ डाला पुलिस ने मामले में चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। विवरण के अनुसार गत बुधवार की देर रात्रि लगभग 11 बजे ब्रजेश उपाध्याय पुत्र जनेशर के घर मे में विपक्षी हरिश्चन्द्र, सुरेश,अतुल पुत्र गण मंशाराम, आकाश पुत्र अंजनी घुस कर वादी व उसके भाइयों को मारना पीटना शुरू कर दीयाजिसमे बृजेश का सर फट गया और उसके भाई सर्वेश का हाथ टूट गया। बृजेश ने घटना के दूसरे दिन जिला अस्पताल से आकर धारा 323,325,452 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
---Advertisement---