सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट ने एम्बुलेंस सेवा की किया शुरुआत, हो रही सराहना
1 min readसामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट ने एम्बुलेंस सेवा की किया शुरुआत, हो रही सराहना
टाण्डा अम्बेडकरनगर। गंगा जमुनी तहजीब के नगर टांडा में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके इस उद्देश्य से सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट ने एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत कर दिया है। शुक्रवार को हज़रत सैय्यद मोहम्मद असलम मियां साबरी ने हरी झंडी दिखा कर स्थानीय जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर असलम मियां शाबरी ने हेल्प प्वाइंट के कार्यों की सराहना करते हुए एनजीओ के सभी सदस्यों को बधाई दिया। उन्होंने ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में संस्था द्वारा एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत कर अति सराहनीय कार्य किया है।
हेल्प प्वाइंट के अध्यक्ष आलम खान ने बताया कि ज़कात व चन्दा के रुपयों से खरीदी गई एम्बुलेंस का मकसद आमजनों की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस सेवा के लिए फिलहाल 8090884090 पर सम्पर्क किया जा सकता है। फिलहाल नॉन कोविड मरीजों के लिए सेवा उपलब्ध है। हालांकि पीपीई किट आदि को व्यवस्था होने के बाद कोविड संक्रमित मरीजों को भी एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त अवसर पर हेल्प प्वाइंट एनजीओ के उपाध्यक्ष अनवर आलम अन्नू, महासचिव शाह आलम अंसारी, सचिव दिनेश मौर्य, कोषाध्यक्ष इसरार अहमद कुरैशी, संस्थापक सदस्य मोहम्मद अख्तर, असगर अंसारी, ज़ुबैर अहमद, नजमी नवाज़, अबसार आलम, जावेद खान, मिन्नतुल्लाह आदि मुख्य रूप मौजूद रहे।