नहर पर एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
1 min readनहर पर एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
बसखारी अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर के पास नहर पर एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त विवरण के अनुसार आज प्रातः लगभग 10:00 बजे बीबीपुर के पास नहर के बगल पिपरमिंट के खेत में ज्योति पत्नी विवेक कुमार मोदनवाल आयु लगभग 28 वर्ष की लाश मिली । शरीर पर कई जगह घाव की चोट थी। मृतिका समसपुर देवम रामपुर सकरवारी की बताई जा रही है। जोकि ब्यूटी पार्लर का काम करती थी । इस घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्र अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी कार्यवाही हेतु पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।