योजनाओं पर ही नहीं मुद्दों पर भी काम करे ग्राम सभा
1 min readयोजनाओं पर ही नहीं मुद्दों पर भी काम करे ग्राम सभा
अंबेडकरनगर। ग्राम सभा की बैठक में इस बात का ध्यान रखें कि यह बैठक सिर्फ योजनाओं का ब्यौरा जानने के लिए ही नहीं है बल्कि इस बैठक में गांव की सामाजिक समस्याओं पर भी विचार करना जरूरी है। सामाजिक समस्याओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। गांव घर की समस्याओं के निपटारा के लिए ग्राम सभा की बैठक एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहां प्रत्येक ग्रामीण विभिन्न विषयों पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं। लोगों को जागरूक किया जा सकता है। और जीवन में बदलाव लाया जा सकता है। गांव में बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए ग्राम सभा में चर्चा जरूर करें। साथ ही वैसे सभी लड़के लड़कियां जिन्हें सरकारी योजनाओं के तरह किसी भी प्रकार की सहायता जैसे छात्रवृत्ति पोशाक साइकिल वितरण आज नहीं मिल पा रहा है तो इस प्रकार के सभी विषयों पर ग्राम सभा में चर्चा की जानी चाहिए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा स्कूल के प्रधानाध्यापक को ग्राम सभा में बुलाकर इस विषय पर जानकारी लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।