---Advertisement---

विंध्याचल सिंह की पुत्रवधू नेहा सिह निर्विरोध छेत्र पंचायत चुनी गई

1 min read

विंध्याचल सिंह की पुत्रवधू नेहा सिह निर्विरोध छेत्र पंचायत चुनी गई

---Advertisement---

जलालपुर अंबेडकरनगर। चार बार जिला पंचायत सदस्य रहे भाजपा नेता विंध्याचल सिंह ने पुत्र गौरव सिंह और पुत्रवधू नेहा सिह को छेत्र पंचायत चुनाव उतार कर प्रमुख पद चुनाव लडाने की रणनीति तैयार कर ली है। साथ ही राजनीतिक गलियारों में अच्छी पकड़ रखने वाले उन्होंने यह भी संदेश दे दिया है कि उनकी अगली पीढ़ी भी राजनीति से जुड़ी रहेगी। जब चाहा जिला पंचायत चुनाव पर फतह हासिल कर श्री सिंह ने पुत्र वधू नेहा सिंह को भियाव विकासखंड के मथुरा रसूलपुर से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत का चुनाव फतेह कराते हुए भियाव विकासखंड की राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। ब्लाक प्रमुख पद के प्रबल दावेदारी रखने वाले जहां पहले पायदान को पार करते हुए तमाम विरोधियों को शिकस्त देने में सफलता हासिल की वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है 2 दशकों से अधिक समय तक जिला पंचायत पद पर आसीन रहने वाले जिले के ठेकेदारों में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले श्री सिंह एक बार फिर अपने ब्लॉक में तमाम धुरंधरों को चौकन्ना कर दिया है। आगामी ब्लाक प्रमुख के पद के प्रबल दावेदारी के रूप में उभर कर आए विंध्याचल सिंह के पुत्र वधू नेहा सिंह को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उनके पुत्र गौरव सिंह भी क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---