83 नये कोरोना पाजिटिव मिले
1 min read83 नये कोरोना पाजिटिव मिले
अम्बेडकरनगर। जिले में कोरोना की रफ्तार रोज नये रिकार्ड बना रहा है। बुधवार को कोरोना के 83 नये पाजिटिव मरीज मिलने से एक्टिव केसों की संख्या 677 पहुंच गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के पाजिटिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले मे अब तक 2756 कोरोना पाजिटिव मिल चुके है। बुधवार को बसखारी ब्लाक के एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि वह पिछले 6 वर्षो से सुगर व सांस से पीड़ित था। बुधवार को 45 मरीज के डिस्चार्ज होने के वाद अव तक 2037मरीज डिस्चार्ज हो चुके है । 45 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 38 आरटीपीसीआर से, टू नॉट से 1 तथा एण्टीजन से 44 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में अब तक 434388 लोगों का सैम्पल लिया जा चुका है। बुधवार को 1444 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई जबकि 1527 लोगों का सैम्पल भेजा गया है।